दिल्ली एनसीआर में बच्चों के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ तैराकी स्कूल

20 Jul 2024

तैराकी बच्चों के लिए लाभदायक मानी जाती है, क्योंकि तैराकी करने से बच्चो के अंदर समग्र विकास और वृद्धि में मदद करती है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली के 5 सर्वश्रेष्ठ तैराकी स्कूलों के बारे में...

फिटसो- यदि आप अच्छे तैराकी स्कुल की तलाश कर रहे हैं तो नोयडा स्थित फिटसो आपके लिए बेस्ट है। यहां पर तैराकी की सारी सुविधाएं मिल जाएंगी।

पैसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- लाजपत नगर स्थित यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की शुरुआत 2003 में की गई थी। यहां पर बच्चों को अच्छे से तैराकी सिखाया जाता है।

राज अकादमी- यह स्विमिंग स्कूल नीति बाग-साउथ एक्सटेंशन 2, दिल्ली के बेस्ट स्कूल है, क्योंकि यहां व्यक्तिगत प्रशिक्षण के लिए लाइफगार्ड है। साथ ही साथ यह पुल सुव्यवस्थित भी है।

खजान सिंह तैराकी अकादमी- जेएनयू, दिल्ली स्थित इस अकादमी में अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं प्रदान की जाती है। यहां पर पर बच्चों को ओलंपिक आकार की तैराकी की सुविधा दी जाती है।

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- इस अकादमी में स्विमिंग के अलावा बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वैश आदि खेलों पर फोकस किया जाता है। यह स्पोर्ट्स सूरजमल विहार, नई दिल्ली में स्थित है।