10 Apr 2024
18वीं शताब्दी का यह मंदिर दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित है। बताया जाता है कि शक्ति देवी की प्राचीन मूर्ति यहीं मिली थी, जिसके बाद मंदिर का निर्माण कराया गया था।
झंडेवाला मंदिर के ऊपर ऊंचे झंडे लगाए गए थे, जो दूर से भी दिखाई देते हैं। इस कारण इस मंदिर का नाम झंडेवाले मंदिर पड़ गया था। अब इसे झंडेवालान मंदिर से भी जाना जाता है।
कैसे पहुंचे: मेट्रो की ब्लू लाइन पर झंडेवाला मेट्रो स्टेशन है। यहां से आप डीटीसी बस या ऑटो रिक्शा लेकर भी मंदिर तक जा सकते हैं।
नवरात्रि में झंडेवालान मंदिर का समय प्रातः 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक का है। साल भर यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है।
नवरात्रि पर राजधानी के मंदिरों में रौनक बिखरी है। अगर आप भी मंदिर जाते हैं, तो एक बार झंडेवालान मंदिर अवश्य जाइये। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी हर मन्नत पूरी होती है।