इंडिया गेट के अलावा भी हैं दिल्ली में हैं 6 फेमस गेट, जानें यहां...

29 Jun 2024

कश्मीरी गेट- यह गेट दिल्ली में एक फेमस दरवाजा है। कश्मीरी गेट का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था।

दिल्ली गेट- यह गेट भी मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 ई. में करवाया था। बता दें कि इस दरवाजे से मुगल नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद जाते थे।

इंडिया गेट- यह गेट भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। इस गेट का पूरा नाम ऑल इंडिया वॉर मेमोरियल है।

खूनी दरवाजा- इस दरवाजे को लाल दरवाजा के नाम से जाना जाता है। यह दरवाजा दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग दिल्ली गेट के पास स्थित है।

तुर्कमान गेट- यह गेट दिल्ली के सबसे प्राचीन गेट में से एक है। यह दिल्ली के रामलीला मैदान के पास स्थित है। इसका निर्माण 1650 ई. में किया गया था।

अजमेरी गेट- दिल्ली के अजमेरी गेट का निर्माण 1644 से 1649 ई. के बीच कराया गया था। इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था।