दिल्ली के इन दुकानों पर मिलता है गजब का फालूदा, एक बार खाकर करेंगे वाह-वाह

26 Jun 2024

गर्मी के मौसम में सभी लोग फालूदा खाना पसंद करते हैं। गर्मी में फालूदा खाने से दिल को ठंडक मिलती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली में सबसे बढ़िया और टेस्टी फालूदा कहां मिलता है।

सिंधी कुल्फी वाला- यह दुकान साउथ दिल्ली के लाजपत नगर मोड़ के पास स्थित है। इस दुकान पर फालूदा गुलाब जल, रूहफजा और चेरी के साथ मिलता है। कीमत मात्र 70 रू. प्लेट है।

रोशन दी कुल्फी- यह दुकान करोल बाग में है। यहां पर आपको कुल्फी फालूदा मात्र 140 रु. में मिल जाएंगे। स्वाद की बात करें तो यह पूरे दिल्ली एनसीआर में फेमस है।

बाब जी कुल्फी वाले- यह दुकान तिलक नगर में स्थित है। इस दुकान का फालूदा खाने के लिए लोग गर्मी छोड़ ठंड के दिनों में भी लंबी लाइन लगाए रहते हैं। यहां एक प्लेट फालूदे की कीमत मात्र 100 रु. है।

माइट्स कुल्फी फालूदा- यह दुकान दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में स्थित है। इस दुकान का फालूदा काफी सिंपल और स्वादिस्ट होता है। कीमत की बात करें तो एक प्लेट मात्र 70 रु. में मिल जाता है।