11 Jun 2024
कनॉट प्लेस का डिजाइन सन 1920 में आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल द्वारा किया गया था।
कनॉट प्लेस का नाम 1995 में बदलकर राजीव चौक कर दिया गया था।
कनॉट प्लेस अंग्रेजों के लिए एक शॉपिंग डिस्ट्रि्क्ट जैसा था।
बता दें कि कनॉट प्लेस के आस-पास कई सारे ऐतिहासिक स्मारक, गार्डन, रेस्टोरेंट, म्यूजियम और शॉफिंग मार्केट है।
कनॉट प्लेस भारत का 9वां सबसे महंगा बाजार है।