पिज्जा खाने के हैं शौकीन, तो दिल्ली के इन रेस्टोरेंट में करें विजिट

27 Jun 2024

कैफे टोनिनो- यह कैफे दिल्ली के कॉनाट प्लेस में स्थित है। यहां आपको ताजे और फ्रेश पिज्जा मिल जाएंगे, जो आपको इटली के पिज्जा का स्वाद देगा।

फैट लुलुज कैफे और बार- यह कैफे खान मार्केट के चहल-पहल इलाके में है। यहां आपको न्यूयॉर्क के पिज्जा का स्वाद वाला पिज्जा मिलेगा।

जेमी पिज्जेरिया जेमी ओलिवर द्वारा- जो लोग पिज्जा के शौकीन हैं उन्हें इस कैफै पर जरूर जाना जाना चाहिए। इस कैफे का पिज्जा आपको स्वाद का दीवाना बना देगा।

एंड्रियाज ईटरी- इस कैफे में खाने का मतलब पोषण नहीं, बल्कि स्वाद और संस्कृतियों को दर्शाता है। यहां के पिज्जे का स्वाद आपके मन को ललचा देगा।

Sly Granny- यह एक शानदार यूरोपीय रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट की विचित्र सजावट और उदार दलाकृति के लिए फेमस है। यहां का पिज्जा हमेशा सुर्खियों में रहता है।