बेटे को विराट या सहवाग बनाना है, तो जानें दिल्ली-एनसीआर की 5 बेस्ट क्रिकेट अकादमियों के बारे में...

19 Jul 2024

अगर आप अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं, तो आप बेस्ट क्रिकेट अकाडमी की तलाश कर रहे होंगे।

अगर अभी तक आप बेस्ट क्रिकेट अकाडमी नहीं तलाश पाए हैं, तो आगे की स्लाइड में जानिये दिल्ली एनसीआर की बेस्ट क्रिकेट अकाडमी के बारे में...

सहवाग क्रिकेट अकादमी- यह अकादमी दिल्ली के हौज खास में स्थित है। इस अकादमी में 5 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं।

मदन लाल क्रिकेट अकादमी- यह दिल्ली के सिरी फोर्ट रोड के पास स्थित है। इस अकादमी में 7 से 16 वर्ष के बच्चों को परीक्षण के आधार पर एंट्री मिलती है।

द्रोणाचार्य क्रिकेट फाउंडेशन- यह क्रिकेट फाउंडेशन दिल्ली के विवेक विहार में स्थित है। यहां पर बच्चों की एंट्री फीस 3 हजार रुपये हैं।

वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी- दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित यह अकादमी 7 साल की उम्र के बच्चों को दाखिला देना शुरू कर देता है।

ऐस क्रिकेट अकादमी- यह अकादमी कम उम्र के बच्चों को परीक्षण देने के लिए टूर्नामेंट करवाता है। इस कोचिंग में प्रवेश शुल्क 2 हजार रुपये है।