04 Jul 2024
गौरी शंकर मंदिर- पुरानी दिल्ली में स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर करीब 800 साल पुराना है। इस मंदिर में भगवान शिव का शिवलिंग भूरे रंग का है। इस मंदिर में सावन के अलावा अन्य दिन भी काफी भीड़ लगती है।
कनॉट प्लेस के पास भगवान शिव का मंदिर स्थित है। इस मंदिर का गेट संगमरमर के पत्थर का है। यह मंदिर काफी पुराना है। यहां दूर-दूर से लोग भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं।
गुफा वाला मंदिर- पूर्वी दिल्ली में स्थित भगवान शिव का गुफा वाला मंदिर से प्रसिद्ध है। यह मंदिर करीब 22 साल पुराना है। भगवान शिव के इस मंदिर में पूरे साल बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं।
शिव मंदिर- दिल्ली के कापसहेड़ा में स्थित शिव मंदिर को करीब 1909 में बनाया गया है। मान्यता है कि जो लोग इस मंदिर में दर्शन करते हैं उनकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है।
शिव मूर्ति- यह मंदिर महिपालपुर में स्थित है। इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन और जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।