दिल्ली में इन 15 नर्सरी में मिलते हैं फ्री में पौधे, जानें कहां से करें आवेदन

27 Jun 2024

आज के समय में लोगों को अपने घरों में पेड़-पौधे लगाने का बेहद शौक चढ़ा हुआ है।

अक्सर घर के बालकनी या आंगन में लोग छोटे-बड़े पौधे लगाते हैं।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि दिल्ली में कहां-कहां पौधे फ्री में मिलते हैं।

बता दें कि सरकार ग्रीनरी को बढ़ावा देने के लिए फ्री में पौधे बांट रही हैं।

इसके लिए आपको सरकारी गवर्नमेंट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

सरकार के आधिकारिक वेबसाइट https://dillifreetree.eforest.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

उसके बाद फॉरेस्ट्स एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट फ्री में पौधे दे देगी।

दिल्ली के इन नर्सरी - बिड़ला मंदिर नर्सरी, बरार स्क्वायर नर्सरी, दिल्ली कैंट, हौज रानी सिटी फॉरेस्ट नर्सरी, मामूरपुर नर्सरी, पूठ कलां नर्सरी, कुतुबगढ़ नर्सरी, रेवला खानपुर नर्सरी

अलीपुर नर्सरी, आनंद विहार नर्सरी, अरावली मॉडर्न फॉरेस्ट नर्सरी, तुगलकाबाद, आईटीओ नर्सरी, कमला नेहरू रिज नर्सरी, खड़खड़ी जटमल नर्सरी, कोंडली नर्सरी, टॉल सीडलिंग एंड मेडिसनल प्लांट नर्सरी, तुगलकाबाद में फ्री में पौधे मिलते हैं।