11 Jul 2024
राजधानी में प्राइवेट अस्पताल बड़ी संख्या में हैं, यहां सिर्फ एनसीआर ही नहीं, बल्कि कई राज्यों से लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं।
बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों और आधुनिक सुविधाओं वाले प्राइवेट अस्पतालों की फीस इतनी ज्यादा होती है कि यहां इलाज कराना किसी के बस की बात नहीं होती है।
क्या आपको जानकारी है कि आप भी प्राइवेट हॉस्पिटल में बिना पैसा दिए अपना या अपने परिजनों का इलाज करा सकते हैं।
दिल्ली के 61 प्राइवेट अस्पतालों में आप मुफ्त इलाज करा सकते हैं, जिसके लिए किसी विशेष दस्तावेज की भी जरूरत नहीं होती है।
15 नवंबर 2002 को एक आदेश में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि इन अस्पतालों को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री इलाज देना होगा।
फ्री इलाज के लिए एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए, जिसमें सालाना आय ₹2.5 लाख से नीचे दर्ज होनी चाहिए।
लो-इनकम सर्टिफिकेट वाले लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। महीने में 17234 रुपये से कम कमाने वाले अनस्किल्ड वर्कर भी इसमें शामिल हैं।
अगर अस्पताल इलाज के लिए हॉस्पिटल मना करे, तो उसकी शिकायत तुरंत डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विस दिल्ली सरकार को ईमेल या ट्वीट के द्वारा की जा सकती है।