01 Jun 2024
दिल्ली का कुतुब मीनार प्रतिदिन रात को बुर्ज-खलीफा की तरह भारतीय संस्कृति के चेहरे में बदल जाता है।
जैसे ही घड़ी में रात के 8:15 बजते हैं, वैसे ही दिल्ली का कुतुब मीनार पीले, नीले, नारंगी और लाल रंगों से जीवंत हो उठता है।
टैगबिन टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया यह नाइट लाइट शो, तमिलनाडु के ओडंथुराई गांव से लेकर मेघालय के कोंगथोंग तक की सफलता और सशक्त कहानियों को पेश करता है।
रात मे कुतुब मीनार का नजारा देखने लायक होता है। यहां दूर-दूर से कपल और फैमली आती हैं।
कुतुब मीनार, नाइट लाइट शो देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं। दिन के मुकाबले यहां रात में रोमांटिक माहौल रहता है।
यहां पहुंचने के लिए सबसे करीब मेट्रो स्टेशन कुतुब मीनार है।