दिल्ली के इन इलाकों में लगेंगे कांवड़ शिविर, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं...

19 Jul 2024

दिल्ली में सभी कांवड़ शिविर में 24 घंटे पेयजल, टॉयलेट वैन, चिकित्सा और खाने-पीने की सुविधाएं होंगी।

दिल्ली में कांवड़ यात्रियों के आने-जाने से किसी भी प्रकार के यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए भी भरपूर इंतजाम किया जा रहा है।

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम इलाके में कांवड़ शिविर का बंदोबस्त किया गया है। जो इस प्रकार है...

केशवपुरम मेट्रो स्टेशन, शिवा मार्केट, बाहरी रिंग रोड, मधुबन चौक, राणा प्रताप बाग, जैन कालोनी के सामने, नीमड़ी कॉलोनी, नजदीक टीचर बाग

अशोक विहार, ई-ब्लॉक, शकूरपुर कॉलोनी, जेजे कॉलोनी, शकूरपुर, जयपुर गोल्डन सर्विस रोड, सेक्टर-2, रोहिणी, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र,

राणा प्रताप बाग, मनवीर मॉडल स्कूल, मेट्रो पिलर नं. 218, शांति नगर, त्रि नगर ए-ब्लॉक, शकूरपुर आनंदवास, बी-ब्लॉक मंगोलपुरी, ई-ब्लॉक मंगोलपुरी, एस-ब्लॉक मंगोलपुरी

रिठाला गांव एमसीडी पार्क डिस्पेंसरी के सामने, सुल्तानपुरी, कंझावला चौक पर कांवड़ शिविर लगने वाला है।