very testy bred pakode

गरमा गरम ब्रेड पकोड़े खाने के हैं शौकिन, तो दिल्ली की इन दुकानों का करें विजिट, स्वाद बना देगा दीवाना

Haribhoomi

25 Jun 2024

very testy bred pakode

खानदानी पकोड़े वाला- यह पकेड़े वाले पिछले 55 सालों से मशहूर है। इस दुकान पर आलू ब्रेड पकोड़े, पालक पकोड़े, गोभी ब्रेड पकोड़े बेहद ही प्रसिद्ध है।

very testy bred pakode

गोपाल स्वीट्स कॉर्नर- कमला नगर में प्रसिद्ध गोपाल स्वीट्स कॉर्नर काफी पुरानी दुकान है। इस दुकान पर पनीर ब्रेड पकोड़ा मिलता है। जिनका स्वाद गजब का होता है।

very testy bred pakode

जयपुर नमकीन भंडार- यह दुकान पुस्तक बाजार को पार करने के बाद पहली दुकान है। यहां पर स्पेशल ब्रेड पकोड़े और पनीर ब्रेड पकोड़े फेमस है।

very testy bred pakode

पकोड़े की दुकान- यह दुकान करोल बाग में स्थित है। इस दुकान पर कमल के तने, बैंगन और दाल के पकोड़े के साथ स्वादिष्ट ब्रेड पकोड़े मिलते हैं।

very testy bred pakode

धन सिंह कचौरी वाले- इस दुकान पर आप स्वादिष्ट ब्रेड पकोड़े के साथ जलेबियां परोसे जाते हैं। यह दुकान ग्रीन पार्क के युसूफ सराय में स्थित है।