13 Jun 2024
दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं, जहां गर्मी में ही नहीं बल्कि अन्य सीजन में भी लोग लस्सी पीने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी लस्सी के दीवाने हैं, तो दिल्ली की टॉप फेमस लस्सी के स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कड़कड़डूमा स्थित श्याम लस्सी वाला बेहद फेमस है। वे 40 साल से यही व्यवसाय कर रहे हैं। यहां हर सीजन में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।
कर्नाटक कैफे जीके-2 बेहतरीन दक्षिण भारतीय शैली की छाछ और लस्सी पीने वालों के लिए एक अच्छी जगह है।
चांदनी चौक स्थित अमृतसरी लस्सी वाला भी फेमस लस्सी विक्रेताओं में हैं। जब भी यहां आएं तो एक बार इनकी लस्सी अवश्य ट्राई करना।
कमला नगर में बिले दी हट्टी की लस्सी मलाई से भरपूर रहती है। इनकी लस्सी पीने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
शम्मी भाई लस्सी वाला बटरस्कॉच, मैंगो, स्ट्रॉबेरी, केला और यहां तक कि शुगर-फ्री लस्सी बेचते हैं। जीटीबी नगर में यह छोटी सी दुकान है, जहां ग्राहकों का तांता लगा रहता है।
लाजपत नगर की गुप्ता मार्केट में बाबा नागपाल कॉर्नर है। यह छोले भटूरे के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां की लस्सी के भी लोग दीवाने हैं।
चांदनी चौक के फतेहपुरी चौक पर मेघराज एंड संस की दुकान भी स्वादिष्ट लस्सी के लिए पहचानी जाती है। यहां की मलाई लस्सी, नमकीन लस्सी, गुलाब बादाम लस्सी खासी प्रसिद्ध है।