क्या आप जानते हैं दिल्ली के लाल किले का असली नाम, यहां जानें सबकुछ

03 Jul 2024

भारत में मुगलों ने अलग-अलग स्थानों पर कई आलीशान महलों का निर्माण करवाया था।

उन्हीं आलीशान इमारतों में से एक दिल्ली का लाल किला है। जो सैकड़ों साल पुराना है।

मुगलों ने यह इमारत इतनी खूबसूरत बनवाई है कि देश-विदेश से लोग इसे देखने के लिए आते हैं।

क्या आपने सोचा है कि लाल किले का असली नाम क्या है और यह कितना बड़ा है।

दिल्ली के लाल किले का असली नाम किला-ए-मुबारक है। इसे मुबारक किले के नाम से भी जाना जाता है।

लाल किले की लंबाई 900 मीटर और चौड़ाई 500 मीटर है।