Ayurvedic cafe

दिल्ली में भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफे, एक बार जरूर करें विजिट

Haribhoomi

16 Jul 2024

delhi Ayurvedic cafe

आजकल की जीवन शैली में हेल्दी खाना हर कोई खाना चाहता है, लेकिन हेल्दी खाना मिलना मुश्किल सा हो गया है।

delhi Ayurvedic cafe

ऐसे में भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफे दिल्ली में खुल गया है। इस कैफे में हेल्दी और पौष्टिक खाना मिलता है।

delhi Ayurvedic cafe

दरअसल, यह एक आयुर्वेदिक अस्पताल है और इसी में एक सोमा किचन है। जो लोगों को स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भोजन प्रदान करता है।

delhi Ayurvedic cafe

दिल्ली के शालीमार गार्डन में स्थित ये कैफे लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद है, क्योंकि इस कैफे में स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखा जाता है।

delhi Ayurvedic cafe

बता दें कि यहां जो भी खाना बनता है उसमें लहसुन प्याज नहीं होता है, लेकिन स्वाद की बात करें तो एकदम लाजवाब रहता है।