दिल्ली में कला प्रेमियों के लिए जन्नत से काम नहीं ये लोकायत आर्ट गैलरी..

24 Jul 2024

लोकायत का अर्थ लोक दर्शन से है। गैलरी के मुकुट पर 100 फीट लंबी इगुआना की मूर्ति है, जो आधुनिक समाज और प्रकृति के बीच संघर्ष का प्रतीक है।

आर्ट गैलरी में इसका स्थान समाज के पाखंडों को खत्म करने और कला के सभी रूपों की अंधाधुंध प्रशंसा और प्रचार करने की आवश्यकता को दर्शाता है।

बड़ी छिपकली दिल्ली की इस बिल्डिंग के ऊपर क्या कर रही?

गैलरी की बिल्डिंग के ऊपर गैलरी के अंदर आप कई सुंदर आर्ट कलेक्शन देख सकते हैं।

इस गैलरी में आप को महान कलाकारों की पेटिंग भी देखने को मिल जाएगी।

हौज खास गांव स्थित आर्ट गैलरी में एंट्री फ्री है। इसका निकटतम मेट्रो स्टेशन हौज खास है।

लोकायत आर्ट गैलरी खुलने का समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक का। मंगलवार को छुट्टी रहती है।