09 Jun 2024
मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग का संचालन निजी कंपनियों द्वारा किया जाता है।
दिल्ली में मेट्रो पार्किंग की सुविधा सभी स्टेशनों पर नहीं है। कुछ ही स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग पास बनवाने के लिए सबसे पहले आपको वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और स्मार्ट कार्ड आईडी की जरूरत होगी।
उसके बाद आपके सारे दस्तावेज का जांच डीएमआरसी द्वारा की जाएगी। उसके बाद पार्किंग के ठेकेदार के पास जाकर मासिक पार्किंग के लिए अनुरोध करना होगा।
यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप यात्री स्टेशन प्रबंधक या पार्किंग अटेंडेंट या फिर ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा अब तक कुल 18 स्टेशनों पर की गई है।
मेट्रो पार्किंग में कार के लिए 1000 रुपये और बाइक का शुल्क लगभग 475 रुपये है। अलग-अलग शेड्यूल के हिसाब से किराया निर्धारित है।
अगर आप भी पार्किंग की सुविधा लेना चाहते हैं, तो किराये से जुड़ी जानकारियां अपने स्तर पर भी चेक कर लें।