11 May 2024
यादों को संजोने के लिए हम सब अच्छी जगहों की फोटों खींचते हैं। इसके लिए लोग DSLR कैमरा भी खरीद लेते हैं।
क्या आपको पता है कि दिल्ली में कुछ स्थानों पर DSLR कैमरे से फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा है। आगे जानिये कौन सी हैं ऐसी जगह...
राष्ट्रीय बाल भवन: यहां DSLR कैमरे पर प्रतिबंध है। यह निर्देश सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।
दिल्ली हाट जनकपुरी: DSLR कैमरे से यहां भी फोटोग्राफी नहीं कर सकते हैं। अगर कैमरा हुआ, तो इसे जमा कर लिया जाता है।
कनॉट प्लेस: यहां भी लोग फोटोग्राफी के लिए पहुंचते हैं। लेकिन यहां भी मोबाइल से फोटो खींच सकते हैं, लेकिन DSLR कैमरे से नहीं।
दिल्ली का एयरोसिटी एरिया: यह इलाका एयरपोर्ट के करीब है, लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर DSLR से फोटोग्राफी पर प्रतिबंध है।