30 May 2024
कुल्ले की चाट ताजे फल और सब्जियों से बनने वाली अनोखी चाट है।
कुल्ले की चाट की सामग्री: 2 मीडियम उबला आलू, 1//4 कप छोले, स्वादानुसार नमक, काला चाट मसाला
1/2 इंच अदरक, जूलियन 1 छोटी हरी मिर्च, थोड़े से अनार के दाने, 2 टी स्पून नींबू का रस
कुल्ले की चाट बनाने की विधि भी बेहद आसान है। चलिये बताते हैं इसे कैसे बनाया जाता है...
आलू उबालें, उन्हें छीलें और बीच से 2 हिस्सों में काट लें
अब आलू को अंदर से काट कर निकालें और इसे कटोरी जैसा बना लें
इनमें छोले, हरी मिर्च, अनार, अदरक, नमक, काला चाट मसाला और नींबू का रस मिक्स करके भरें
अब आपके मुंह के स्वाद को बढ़ाने वाली कुल्ले की चाट तैयार है। दिल्ली की गर्मी में ये चाट आप को तरोताजा कर देगी