दिल्ली के इन दुकानों पर बनती है खास और बेहतरीन मिठाइयां

20 Jul 2024

भारत के लोगों को ज्यादातर मिठाइयां बेहद पसंद होते हैं।

यह भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा भी है। किसी भी त्यौहार में मिठाइयों का विशेष स्थान प्राप्त है।

लेकिन आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे दुकान के बारे में बताने वाले हैं जहां पर कई प्रकार के स्वादिष्ट मिठाइयां बनती है।

बात कर रहे हैं दिल्ली के कनॉट प्लेस के गोल मार्केट स्थित ऑडियोन स्वीट्स की।

यह दुकान करीब 80 सालों से चली आ रही है। यहां की प्रसिद्ध मिठाइयां कराची हलवा, पंजीरी लड्डू, सोहन हलवा, पतिशा और मैंगो डिलाइट है।

बता दें कि इन सभी मिठाइयों की कीमत 500 रुपये किलो से अधिक है। साथ ही यह मिठाई एक महीने तक खराब नहीं होती है।