हैलो गर्ल्स! दिल्ली के इन बाजारों में मिलते हैं मात्र 50 रु. में ट्रेंड आर्टिफिशियल ज्वेलरी

28 Jun 2024

सरोजनी नगर- यह मार्केट लड़कियों के सस्ते ब्रांडेड कपड़ों के लिए काफी फेमस है। यहां आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी मात्रा 50 रु. में मिल जाएंगे।

जनपथ मार्केट- यह मार्केट शॉपिंग के मामले में मशहूर है। इस मार्केट में कई वैराइटी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिल जाती है। यहां आपको 50-100 रु. में अच्छी ज्वेलरी मिल जाएगी।

करोल बाग मार्केट- इस मार्केट में आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी मात्र 50 से 100 रु. में मिल जाऐंगे। यहां ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन के कई वैरायटी भी उपलब्ध रहते हैं।

दिल्ली हाट- यह मार्केट ऐसा है जहां आपको सभी आइटम की दुकान मिल जाऐंगे। साथ ही यहां आपके रेंज में एंटीक से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी मिल जाएंगे।

लाजपत नगर- यह मार्केट खाने-पीने के साथ शॉपिंग के लिए काफी फेमस है। यहां आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कई दुकानें मिल जाएगी। जहां 100 से 1000 रुपये की रेंज में अच्छी क्वालिटी के ज्वेलरी मिल जाते हैं।