नोएडा के किस मार्केट को कहा जाता है मिनी चांदनी चौक? जानें यहां...

28 Jun 2024

दिल्ली में शॉपिंग करने का नाम आता है तो चांदनी चौक का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है।

यहां पर आपको शादी-विवाह से लेकर इलेक्ट्रीशियन के सभी सामान भी मिल जाएंगे।

क्या आपको पता है नोएडा के किस मार्केट को मिनी चांदनी चौक कहा जाता है।

नोएडा का मिनी चांदनी चौक अट्टा मार्केट यानी नोएडा सेक्टर 18 को कहा जाता है।

अट्टा मार्केट में आप हर तरह की शॉपिंग बेहद किफायती दामों पर कर सकते हैं।

यहां आप खाने-पीने के साथ पहनने-ओढ़ने की भी चीजें खरीद सकते हैं।