Mukesh Chandrakar: बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला शव; किए थे बड़े खुलासे

mukesh chandrakar murder
X
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या : ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला शव, 1 जनवरी से थे गायब 
Mukesh Chandrakar murder : बस्तर के चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी है। शुक्रवार (3 जनवरी) को उनका शव बीजापुर में एक ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक से बरामद हुआ है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या कर दी है। शुक्रवार (3 जनवरी) को उनका शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला है। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे। परिजनों और पत्रकारों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उस पर कार्रवाई हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से थे लापता
पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) 1 जनवरी से लापता थे। उनके सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे। उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर थाने में करवाई है। इधर गुमशुदगी की खबर पर बीजापुर एसपी ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस जांच में बीजापुर एएसपी युगलैंडन यार्क और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों की टीम बनाई है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने सोशल मीडिया पर प्रेस नोट जारी कर कहा कि, पुलिस पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जल्द से जल्द पतासाजी करने के हर संभव प्रयास में जुटी है। उन्हें जल्द ही ढूंढ लिया जायेगा।

भाई ने ठेकेदार की संलिप्तता का जताया अंदेशा
दरअसल, बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए बनाई थी। जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्यवाही भी की थी। मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बताया कि, उन्हें सन्देह है कि, सड़क के ठेकेदार का कनेक्शन मुकेश चंद्राकर के गायब होने में है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की पड़ताल करे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story