भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आक्रोश: क्षत्रिय समाज ने राजकोट में निकाली रैली, पुरुषोत्तम रूपला का टिकट बदलने की मांग

Rajkot BJP candidate Purshottam Rupala : केंद्रीय मंत्री और राजकोट के भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला के बयान से गुजरात के क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को रूपला की टिकट बदलने की मांग को लेकर जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हुआ। राजकोट में हजारों लोगों ने रैली निकाली। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
गुजरात का नेता पुरुषोत्तम रूपाली खुलेआम क्षत्रिय समाज को गाली दे रहा है लेकिन भाजपा ने उसे टिकट दिया क्षत्रिय समाज की मांग है उसका टिकट कैंसिल करें अन्यथा भाजपा बहिष्कार किया जाएगा।
कोई भी समाज अपने स्वाभिमान से समझौता नही कर सकता है। pic.twitter.com/13rKEbQTR4
— EWS ARMY (@ews_army) April 7, 2024
केंद्रीय मंत्री रूपला ने 23 मार्च को दिया था विवादित बयान
राजकोट के भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला ने 23 मार्च को वाल्मिकी समाज के कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश राज में तत्कालीन राजा-महाराजाओं ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के अत्याचार के आगे घुटने टेक दिए थे। कुछ ने तो अपनी बेटियों की शादी भी अंग्रेजों के साथ कर दी थी। लेकिन हमारी जाति के लोगों ने न धर्म परिवर्तन किया और न ही उनके साथ किसी तरह का लेन-देन किया। रूपाला की इस टिप्पणी पर गुजरात के क्षत्रिय समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई है, क्योंकि अधिकांश राजघराने राजपूत ही थे।
महाराणा प्रताप सेना का PM मोदी को पत्र
शनिवार को राजकोट में रैली निकालने के बाद क्षत्रिय समाज के लाखों लोगों ने नो भाजपा सरकार का संकल्प लिया। साथ महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री रूपला से लिखित माफी मंगवाने की मांग की है।
रूपला बॉयकॉट के पोस्टर
केंद्रीय मंत्री रूपाला की इस टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने राजकोट कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी थी। कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद आयोग ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया। इसके बावजूद क्षत्रिय समाज झुकने को तैयार नहीं है। रूपला के घर के बाहर और भाजपा कार्यालय में समाज की महिलाओं ने जौहर करने की भी धमकी दी है। शहर में बॉयकॉट रूपाला के पोस्टर लगाए गए हैं।
समर्थन में उतरा पाटीदार समाज
केंद्रीय मंत्री रूपाला 26 मार्च के बाद तीन बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन क्षत्रिय समाज लोकसभा का टिकट काटने पर अड़ा है। इधर, गुजरात का पाटीदार समाज भी रूपाला के समर्थन में उतर आया। पाटीदारों के प्रमुख संगठनों ने नेताओं ने बैठक कर रूपाला का समर्थन किया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS