राजकोट में भीषण अग्नि हादसा: 3 लोग जिंदा जले, 1 की हालत गंभीर; अटलांटिस बिल्डिंग में अफरा-तफरी

Gujarat Fire Incident: राजकोट की अटलांटिस बिल्डिंग में प्रसिद्ध जौहरी, डॉक्टर और बिल्डर रहते हैं। शुक्रवार (14 मार्च) सुबह अचानक आग लगने से 3 लोग जिंदा जल गए। एक ही हालत गंभीर है।;

Update:2025-03-14 13:13 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।Bhiwani Fire News
  • whatsapp icon

Gujarat Fire Incident: गुजरात के राजकोट में शुक्रवार (14 मार्च) सुबह आगजनी की भीषण घटना हो गई। 150 फीट रिंग रोड स्थित अटलांटिस बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोग जिंदा जल गए। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में उसका इलाज च रहा है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। 

छठी और 5वीं मंजिल में लगी आग
राजकोट डीसीपी जगदीश बंगरवा के मुताबिक, अटलांटिस बिल्डिंग में राजकोट के प्रसिद्ध जौहरी, डॉक्टर और बिल्डर रहते हैं, शुक्रवार सुबह होली का जश्न मनाया जा रहा था, तभी 10 बजे के करीब छठी मंजिल पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग 5वीं मंजिल तक फैल गई।  

अटलांटिस बिल्डिंग में अफरा-तफरी
राजकोट की अटलांटिस बिल्डिंग में आगजनी की इस घटना से अफरा तफरी मच गई। वहां रहने वाले लोग जान बचाने के लिए दौड़कर भागने लगे। सूचना पाकर पुलिस, अग्निशमन और एंबुलेंस सहित अन्य आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन 3 लोगों को नहीं बचा सके। 

बिल्डिंग में फंसे 30 से अधिक लोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, आग लगने से अटलांटिस बिल्डिंग में चारों ओर धुआं फैल गया। इस दौरान 30 से अधिक लोग बिल्डिंग में फंस गए। खिड़कियों और बालकनी से मदद की गुहार लगा रहे थे। दमकलकर्मियों ने हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाला।  

आगजनी के कारण तलाश रही पुलिस 
राजकोट के डीसीपी क्राइम पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा, बिल्डिंग में फंसे लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है, लेकिन आग किन कारणों से लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती पड़ताल में छठी मंजिल की लॉबी में मेंटीनेंस कार्य के दौरान शॉर्ट सर्किट की बात सामने आ रही है। 

Similar News