कद-कांठी नहीं योग्यता देखिए.: चुनौतियों को मात देकर डॉक्टर बने गणेश बरैया, पिता किसान, 7 बहनों की जिम्मेदारी, कोर्ट से एडमिशन

Dr Ganesh Baraiya Success story: कद-कांठी नहीं योग्यता देखिए...इस लोकोक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है गुजरात के डॉ गणेश बरैया। 2018 में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास कर जब दाखिला लेने के गए तो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भरोसा नहीं हुआ कि वह डॉक्टर बन पाएंगे। कॉलेज प्रबंधन ने नियमों का हवाला देकर एडमिशन देने से इनकार कर दिया, लेकिन गणेश विचलित नहीं हुए, बल्कि कानूनी लड़कर न सिर्फ मेडिकल कॉलेज में एडमिन लिया। बल्कि, खुद को साबित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
VIDEO | Meet the 3-foot doctor who overcame mounting challenges to serve humanity
Ganesh Baraiya, 23, from #Gujarat recently finished his MBBS. However, his journey to earning a medical degree had its own set of challenges, including denial of admission to medical school because… pic.twitter.com/LEnI0GamME
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
गुजरात के छोटे से गांव से निकलकर चिकित्सक बनने तक के इस सफर में डॉ गणेश बरैया को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कक्षा 12 में 87 फीसदी रिजल्ट और नीट में 233 स्कोर के बावजूद MBBS में प्रवेश से नहीं मिला। मेडिकल अध्ययन के लिए जरूरी पात्रता और उनकी शारिक क्षमता पर सवाल उठाए गए। लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल दलपत कटारिया और ट्रस्टी रेवतसिंह सरवैया ने कानूनी लड़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। सुप्रीम कोर्ट तक हर संभव मदद की।
डॉ. गणेश बरैया अभी भावनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे हैं। अगले साल यानी 2025 में नीट पीजी का इंट्रेंस देकर मेडिसिन अथवा डार्मटोलॉजी में पीजी करना चाहते हैं। भावसागर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ हेमंत मेहता ने बताया कि वह हर मुश्किल का कोई न कोई रास्ता खोज लेते हैं। कभी कोई समस्या होती है तो हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाती है।
डॉ गणेश बरैया का परिवार
भावनगर के गोरखी गांव निवासी डॉ बरैया ने सफलता का श्रेय मां को देते हैं। कहा, उनके प्रोत्साहन से ही मैंने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। मैं अपने परिवार में उच्च शिक्षा हासिल करने वाला पहला व्यक्ति हूं। उनके पिता सामान्य किसान हैं। डॉ बरैया की सात बहनें हैं। सभी की शादी हो गई। छोटा भाई B.ed की पढ़ाई कर रहा है।
डॉ गणेश बरैया की सफलता दोस्तों की भूमिका
डॉ बरैया ने मानते हैं उनकी सफलता के उनके साथ पढ़ने वाले दोस्तों, परिजनों और स्कूल कॉलेज के शिक्षकों का अहम योगदान है। आज मैं उनकी वजह से ही यहां पहुंचा हूं। हालांकि, उनके कुछ दोस्तों को भी भरोसा नहीं था कि वह डाक्टर बन सकते हैं। वह कहते थे कि डॉक्टर बन भी गया तो इमरजेंसी केस कैसे संभालेगा।
परिवार में जन्मे 23 वर्षीय गणेश बरैया ने हाल ही में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। और भावनगर मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर बनने का उनका सफर असान नहीं था। बौनेपन और 72 फीसदी हिस्से को प्रभावित करने वाली लोकोमोटिव विकलांगता के चलते उन्हें कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला। तभी वह मुस्कुराहट के साथ कर्तव्य पथ पर जुटे रहे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS