Ambala News: अंबाला में एक 20 साल का युवक शनिवार 31 अगस्त को परिवार वालों को बिना कुछ बताए घर से चला गया था। युवक घर पर अपना फोन तक छोड़ गया था। जब युवक रातभर घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने थाने में युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया था। जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में लगी हुई थी। आज रविवार को पुलिस ने युवक का शव तालाब से बरामद किया है।
बिना बताए घर से निकला था युवक
पुलिस शिकायत में मृतक के भाई जतिन गुप्ता का कहना है कि शनिवार करीब शाम 7 बजे ध्रुव बिना बताए घर से चला गया था। अपना फोन भी ध्रुव घर पर ही छोड़कर गया था। जब परिजन ने उसका फोन चेक किया तो उसमें लिखा था, मैं भगवान के चरणों में जा रहा हूं। इसके बाद परिजन ध्रुव की तलाश करने लगे। ध्रुव का कुछ पता न लगने पर आखिर में परिजन ने महेश नगर थाने में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तालाब में डूबने की आशंका
पुलिस को आज रविवार की सुबह 1 सितंबर को अंबाला छावनी के बोह गांव के तालाब में 20 साल के ध्रुव का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पाया कि तालाब के बाहर ध्रुव की चप्पल पड़ी हुई है। जिसके बाद परिजनों ने डूबने की आशंका जताई थी। पुलिस ने ध्रुव का शव गोताखोरों की सहायता से निकलवाया।
Also Read: गन्नौर में दर्दनाक हादसा,निर्माणाधीन मकान की छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
जिसके बाद पुलिस ने शव को फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाने के लिए छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।पुलिस का इस मामले में कहना है कि ध्रुव की मौत वजह अब तक पता नहीं लग पाई है। आखिर ध्रुव ने यह कदम क्यों उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की अभी भी जांच कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक के पिता अनिल कुमार ट्यूबवेल ऑपरेटर है। ध्रुव व जतिन गुप्ता दो ही भाई थे।