अंबाला: आतिशबाजी की वजह से आगजनी की दो बड़ी घटनाएं देखने को मिली। सेना नगर स्थित क्रॉकरी मार्केट में चार मंजिला दुकान आग की वजह से खाक हो गई। वहीं पार्किंग में खड़ी चार कारें व एक ऑटो भी आग की भेंट चढ़ गया। चार मंजिला दुकान में लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 45 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। परिवहन एवं उर्जा मंत्री अनिल विज ने चार मंजिला दुकान में लगी आग का जायजा लिया। साथ ही दुकानदार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

आतिशबाजी के कारण लगी आग

दिवाली की रात क्रॉकरी मार्केट स्थित विनायक इंटरप्राइजेज की चार मंजिला दुकान में अचानक आग लग गई। आतिशबाजी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। आग इतनी भयंकर थी कि पूरा माल जलकर स्वाहा हो गया। आग रात को करीब 11 बजे लगी थी। इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर तरसेम ने बताया लगभग 11 बजे घटना के बारे में सुचना मिली थी, जिसके बाद टीमें मौके पर पहुंच गई।

लगातार 5 गाड़ियां काम पर लगी रही

फायर कर्मी तरसेम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लगभग पांच गाड़ियां लगातार काम करती रही। उधर अंबाला शहर के जगाधरी गेट के पास भी एक जगह आग लगने की घटना घटी, जिसमें चार कारें व ऑटो रामबाग के पास पार्किंग में खड़े थे, जो आग की भेंट चढ़ गए। आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया गया। फायर ऑफिसर तरसेम ने बताया कि पार्किंग व क्रॉकरी शाप में आग का कारण आतिशबाजी या शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

दुकान में आगजनी का विज ने लिया जायजा

उर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को सेना नगर में दुकान पर हुई आगजनी का जायजा लिया। इस दौरान दुकानदार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विज को सेना नगर में विनायक इंटरप्राइजेज दुकान पर देर रात्रि आग लगने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। विज ने दुकानदार से बातचीत करते हुए घटना की पूरी जानकारी ली और कहा कि इस मामले में जो संभव मदद होगी, वह की जाएगी।