महाकुंभ जाने का सफर हुआ आसान: अंबाला रेलवे मंडल ने चलाई 3 स्पेशल ट्रेन, 26 फरवरी तक मिलेगी यात्रियों को बेहतर सुविधा

Maha Kumbh Mela 2025: हरियाणा से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अंबाला रेलवे मंडल प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए तीन स्थानों से स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं। यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए यह फैसला किया गया है। अंबाला रेलवे मंडल की ओर से बठिंडा स्टेशन, अम्ब अन्दौरा स्टेशन और अमृतसर स्टेशन से प्रयागराज के लिए के लिए स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जो कि पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल के क्षेत्रों को कवर करता है। यह गाड़ियां यात्रियों को महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंचाने में बड़ी मदद करेंगी।
26 फरवरी तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ के शुभ अवसर पर प्रयागराज के लिए अंबाला रेलवे मंडल की ओर से तीन जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसके लिए रिजर्व सर्विस के साथ अनरिजर्व सर्विस भी रखी गई है। अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम ने बताया कि इसके लिए कुल 8 पेयर चलाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, ये स्पेशल गाड़ियां 26 फरवरी तक चलाई जाएंगी। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए देश के कोने-कोने से लोगों की भीड़ महाकुंभ के मेले में उमड़ रही है। हरियाणा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पहले नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था, जिससे कि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार योजना बना सकें। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा और भी कई गाड़ियां प्रयागराज के लिए चलाई जा रही हैं, जिसके लाभ यात्रियों को मिल रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प यू डेस्क भी बनाए गए हैं और रेलवे स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वह यात्रियों को बेहतर तरीके से जानकारी दे सके।
इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई है। इसमें जीआरपी, आरपीएफ के साथ लोकल पुलिस की भी तैनाती की गई है। डीसीएम ने बताया कि अभी तक उनके पास कोई बड़ी शिकायत नहीं आई है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही हो।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट के साथ नायब सैनी जाएंगे महाकुंभ: 7 फरवरी की तारीख तय, हरियाणा के भक्तों के लिए सरकार की खास व्यवस्था
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS