अंबाला में बेकाबू कार: भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

Haryana Accident
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Ambala Road Accident: हरियाणा के शहजादपुर में कार ने पीछे से नेशनल हाईवे के किनारे पैदल जा रहे चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे बिहार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। वह सभी रजपुरा गांव में भंडारा खाने के लिए जा रहे थे।

Ambala Road Accident: हरियाणा से एक बेहद दुखद सड़क हादसा हो गया है। प्रदेश के शहजादपुर थाना क्षेत्र में भंडारे में जा रहे चार लोगों तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति कार के नीचे फंस गया था, जिसे कार दूर तक घसीटते हुए ले गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्रभु कुमार और सतरुधन कुमार को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल भरोस साहनी को इलाज के लिए अंबाला कैंट लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा घायल मुन्ना कुमार को अभी इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ, तो यह चारों व्यक्ति रजपुरा गांव में लगे भंडारे में जा रहे थे।

बिहार के रहने वाले थे मृतक

इस हादसे घायल मुन्ना कुमार ने बताया कि वह बिहार के शिवहर जिले का निवासी है और गांव रजपुरा में रह रहा था। उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसके गांव प्रभु कुमार, सतरुधन कुमार, प्रभु साहनी और भरोस साहनी भी रजपुरा में ही रहते थे। मुन्ना ने बताया कि वे सभी गन्ना छिलाई का काम करते थे, लेकिन इन दिनों काम बंद था। इस दौरान मंगलवार को रजपुरा गांव में भंडारा लगा हुआ था। ऐसे में वह सभी भंडारे में खाना खाने के लिए जा रहे थे। वह सभी साहा से शहजादपुर की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे-344 के किनारे पैदल ही जा रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार में आती हुई एक कार ने पीछे से चारों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस कर रही कार चालक की तलाश

हादसे के बाद कार भरोस साहनी को घसीटते हुए जाकर डिवाइडर से टकराकर रुक गई, लेकिन कार का चालक वहां से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: सोनीपत सड़क हादसे में SI की मौत: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story