Vij on Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन के दर्दनाक हादसे में 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। विज ने कहा है कि इस मामले में सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

धालीवाल के बयान पर विज ने क्या कहा ?

मीडिया से बात करते हुए विज ने पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि धालीवाल ने कहा था कि ,'जो अमेरिका से डिपोर्ट होकर हरियाणा के लोग आए हैं, उनके लिए अच्छी बस भेजनी चाहिए थी।' इसे लेकर धालीवाल ने ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज पर निशाना साधा था। इस मामले में अनिल विज ने कहा है कि,' मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानता. मेरी जानकारी में ये बात नहीं आई है, लेकिन मैं विभाग से इस बारे में पता करूंगा।'

Also Read: सीएम सैनी ने ABVP के 56वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया, बोले- विदेश सहयोग विभाग के गठन से 'डंकी' की खैर नहीं

बीजेपी निकाय चुनावों में जीत हासिल करेगी- अनिल विज

मीडिया ने जब अनिल विज ने अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए भारतीयों को लेकर भी सवाल किया है। इस पर अनिल विज ने कहा कि 'किसी भी देश की मर्जी है कि वो गैर कानूनी रूप से आए लोगों को रखेगा या नहीं।' दूसरी तरफ हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर विज ने कहा है कि, 'भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पार्टी मुकाबला नहीं कर सकती। चाहे सिंबल डाल कर आए या फिर बिना सिंबल के आ जाए। कांग्रेस के पास संगठन नाम की कोई चीज नहीं है। अभी तक वो अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है। कांग्रेस को जीरो बटा जीरो सीटें आएंगी, बीजेपी निकाय चुनावों में भी जीत हासिल करेगी।'

Also Read: विज के नोटिस पर बोले मोहनलाल बड़ौली- 'कोई कड़े तेवर नहीं है, पार्टी की रीति...',