Logo
पहलगाम आतंकी हमले में करनाल के विनय नरवाल का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम नायब सैनी भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे। इस बीच हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है।

Anil Vij News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर आतंकी हमले के बाद से पूरा देश आक्रोशित है। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई है। करनाल के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सीएम नायब सैनी ने विनय नरवाल के दादा से फोन पर बात करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। अब हरियाणा के दिग्गज मंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

अनिल विज ने कहा है कि यह बेहद दुघद घटना है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का भारत है। मुझे यह तो नहीं पता कि कहां होगा, कब होगा और कैसे होगा, लेकिन यह पता है कि आतंकियों को करार जवाब दिया जाएगा कि वे दोबारा ऐसी घटना करने की हिम्मत नहीं करेंगे और न ही उन्हें भेजने वाले दोबारा ऐसा सोच पाएंगे। 

विनय अग्रवाल की 7 दिन पहले हुई थी शादी
करनाल के 26 वर्षीय विनय नरवाल की 7 दिन पहले गुरुग्राम निवासी हिमांशी से शादी हुई थी। इसके बाद उन्हें हनीमून पर जाना था। हनीमून के लिए उन्होंने पहलगाम को चुना। वे अपनी पत्नी के साथ 21 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे। एक दिन बाद ही आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें विनय नरवाल का भी गोलियां लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। पति की मौत से जहां हिमांशी सदमे में चली गई है, वहीं विनय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

आज होगा विनय नरवाल का अंतिम संस्कार 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह विनय नरवाल का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पार्थिव देह को हवाई मार्ग से दिल्ली लाया गया। नेवी हेडक्वार्टर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शांत को करनाल के मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। सीएम नायब सैनी भी विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे।

ये भी पढ़ें: एनिवर्सिरी सेलिब्रेट करने कश्मीर गया था मिरानिया परिवार, पति की मौत, पत्नी- बच्चे भी बारूदी छींटों से घायल

5379487