Atal Kisan Canteen: अंबाला में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अटल किसान कैंटीन की शुरूआत कर दी है। प्रदेश की मंडियों में गेहूं का आना शुरु हो चुका है, इसलिए राज्य की सभी मंडियों में में अटल कैंटीन किसान योजना शुरू की जा रही है। इस कैंटीन में किसानों को कम कीमत में भरपेट खाना मिलेगा। इस मौके पर अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कैंटीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन में किसानों को कम कीमत में स्वादिष्ट खाना मिलेगा।
किसानों को सस्ता और अच्छा खाना मिलेगा- अनिल विज
अनिल विज ने आज अंबाला की मोहड़ा की मंडी में अटल किसान कैंटीन को शुरू किया है। मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि आज अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया गया है। सीजन के दिन हैं। भरपूर अनाज मंडियों से आता है। उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था नहीं होती थी। इसलिए कैंटीन खोली गई है, जिसमें 10 रुपये में खाना मिलेगा। बाकी 15 रुपये मार्केट कमेटी देगी। विज ने यह भी कहा कि कैंटीन से किसानों को सस्ता और अच्छा खाना बहुत ही कम कीमत पर खाना मिल सकेगा। जिससे किसान पूरे दिन आसानी से मंडी में रुक सकेंगे। बताया जा रहा है कि थाली की लागत 25 रुपए होगी, लेकिन किसानों से केवल 10 रुपये लिए जाएंगे।
Also Read: राम का मोदी ने पूरा करवाया 14 साल का 'वनवास, मोदी के पीएम बनने व मिलने तक जूते न पहनने की खाई थी कसम
कैंटीन खुलने का समय क्या रहेगा ?
मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि यह प्रदेश की पहली मंडी है, जो जीटी रोड से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आकर यह मंडी शुरू कराई। पहले यह मंडी अंबाला कैंट के सदर बाजार में स्थित थी। जहां किसानों को काफी दिक्कतें हुआ करती थीं। ठीक तरह से फसल भी उसमें नहीं आती थी। विज ने यह भी बताया कि मंडी में किसानों को सातों दिनों खाना मिलेगा। मंडी की कैंटीन में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक खाना मिलेगा। इसके अलावा यहां पर किसानों के लिए रेस्ट हाउस बनाया गया है, जहां किसान जाकर आराम कर सकते हैं।