Ambala Poster Controversy: अंबाला में पोस्टर विवाद को लेकर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने अपना बयान दिया है। बीते दिन एक परिवार ने असीम गोयल सत्ता का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा परिवार के एक शख्स और गांव के एक पंच ने इच्छा मुत्यु या फिर इंसाफ की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम लेटर लिखा था। इसके अलावा उन्होंने शहर में कई जगहों पर पोस्टर भी लगवा दिए थे। पोस्टर में पूर्व मंत्री असीम गोयल का नाम भी लिखा हुआ था। इस मामले को लेकर असीम गोयल ने कहा कि उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश की गई है।
क्या था पूरा मामला ?
बता दें कि बहबलपुर गांव के रहने वाले दलजीत, प्रीतम और कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री असीम गोयल ने पंचायत के साथ मिलकर झूठे केस दर्ज कराए। यहां तक कि उन्हें बार-बार जेल भी भेजा गया। आरोपियों ने उनकी जमीन को बेचने का भी प्रयास किया। जिसके बाद दलजीत, प्रीतम और कृष्ण कुमार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था। इसके अलावा उन्होंने शहर में पोस्टर लगवाकर न्याय की मांग की थी।
कुछ लोमड़ियां सामने से नहीं लड़ सकतीं- असीम गोयल
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री गोयल ने कहा कि, यह पूरा विवाद अंबाला के बहबलपुर गांव में बने अंबेडकर भवन से जुड़ा है, जो पंचायत और तीन लोगों के बीच का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोमड़ियां जो सामने से नहीं लड़ सकतीं, वे धनबल और बाहुबल के बल पर मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन उनके पास जनबल नहीं है।
Also Read: हरियाणा में 3134 प्राइवेट स्कूलों पर गिर सकती है गाज, अभी तक गरीब बच्चों का नहीं लिया एडमिशन
सरपंच ने किया समर्थन
मामले को लेकर बहबलपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि किरपाल सिंह ने कहा कि दलजीत, प्रीतम और कृष्ण कुमार तीनों खुद 15 सालों से अंबेडकर भवन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। सरपंच ने यह भी कहा कि इस मामले से पूर्व मंत्री असीम गोयल का कोई लेना देना नहीं है।
सरपंच ने यह भी बताया कि अंबाला के डीसी को भी लेटर लिखकर बता दिया गया है कि इस मामले में गोयल का इससे कोई संबंध नही है। यहां तक कि गांव के लोगों ने भी पंचायत का समर्थन करते हुए कहा कि एक व्यक्तिगत विवाद को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में लोगों ने जांच की मांग की है, ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके।
Also Read: हरियाणा पुलिस में फेरबदल, 42 IPS अधिकारियों समेत 55 लोगों के तबादले, चेक करें लिस्ट