Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग की ओर से आज शुक्रवार को तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। वहीं, चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले होने से पहले ही सीएम नायब सैनी ने कई योजनाओं को लागू कर दी है। प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान आयोजित किया जाएगा।
इस घोषणा के बाद मंत्री अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है 1 अक्टूबर को हरियाणा के चुनाव होंगे, उस समय बहुत अच्छा मौसम रहेगा, लोग बड़ी संख्या में निकल कर वोट डालने के लिए आएंगे। जहां तक हमारी पार्टी की बात है हमारी पार्टी पूरी तरह से इस चुनाव के लिए तैयार है। इसके लिए हमने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी।
विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने से पहले विज ने कहा था कि आज शुक्रवार को अगर हरियाणा में चुनाव के डेट की घोषणा होती है, तो उसके लिए बीजेपी पार्टी ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है और आगे के रैलियों के लिए भी हम तैयार हैं। वहीं, पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से नामांकन भरने के लिए तैयारी कर चुके हैं।
-हरियाणा में 90 विधानसभा है।
-यहां पर 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता मौजूद हैं।
-राज्य में 27 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी।
-बता दें यहां पर 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं।
-इस चुनाव के लिए राज्य में 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
-एक अक्टूबर को वोटिंग होने के बाद चार अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।