Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट 4 से सितंबर को जारी कर दी। इसके बाद जिन उम्मीदवारों पर पार्टी ने अपना भरोसा दिखाया है, उन सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिय भी सामने आ रही है। बीजेपी नेताओं ने राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया है। इस बीच बीजेपी उम्मीदवार असीम गोयल ने टिकट मिलने के बाद पार्टी का आभार जताया।
असीम गोयल ने जताया पार्टी का आभार
मंत्री और अंबाला शहर से विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार असीम गोयल ने कहा कि पार्टी ने अंबाला शहर विधानसभा के हर उस कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है, जो कमल के फूल (BJP) को अपना सबकुछ मानता है। उन्होंने मुझ पर तीसरी बार भरोसा जताया है, जिसके लिए मैं पार्टी का शुक्रगुजार हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ये भरोसा सिर्फ मुझ पर नहीं, बल्कि उन सभी पर है। जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया है। हमारा लक्ष्य विकास है, बीजेपी हरियाणा और अंबाला शहर में तीसरी बार जीतेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास विरोधी रही है, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर विकास होगा तो उनके सारे एजेंडे खत्म हो जाएंगे।
#WATCH | Haryana Minister and BJP candidate from Ambala City Assembly seat, Aseem Goel says, "The party has shown its trust in every worker of Ambala City Vidhan Sabha who considers flower of lotus (BJP) as their everything...I am thankful to the party for showing its trust in me… pic.twitter.com/NA0TY4CcUc
— ANI (@ANI) September 5, 2024
लीलाराम गुर्जर को मिला टिकट
कैथल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लीलाराम गुर्जर ने टिकट मिलने पर कहा कि मुझ जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता पर दूसरी बार भाजपा ने भरोसा दिखाया है, जिसके लिए मैं बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी।
#WATCH | Haryana: BJP candidate from Kaithal Assembly constituency, Lila Ram Gujjar says, "I extend my gratitude to the top leadership of BJP for trusting a small party worker like me, for the second time. BJP will form the government in Haryana for the third time, and CM Nayab… pic.twitter.com/kZRcaiB0kq
— ANI (@ANI) September 5, 2024
मूलचंद शर्मा ने कही ये बात
वहीं, राज्य मंत्री और बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मूलचंद शर्मा ने टिकट मिलने पर कहा कि मुझे तीसरी बार टिकट देने के लिए मैं बीजेपी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो काम बचे हुए हैं उन्हें हम गति देंगे।
#WATCH | Faridabad: Haryana Minister and BJP candidate from Ballabhgarh Assembly seat, Moolchand Sharma says, "...I would like to thank national and state leadership for giving me the ticket for the third time...We will speed up the work that is left. We will give the pace to all… pic.twitter.com/8psOx3lGeM
— ANI (@ANI) September 5, 2024
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि मैं भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व, पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का आभारी हूं, जिन्होंने चौथी बार मुझ पर आपना भरोसा जताया है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
#WATCH | Haryana Assembly Speaker and BJP candidate from Panchkula Vidhan Sabha seat, Gian Chand Gupta says, "I am grateful to the national and state leadership of BJP, PM Narendra Modi, National President JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah, Haryana CM Nayab Singh Saini and… pic.twitter.com/vndFlY132w
— ANI (@ANI) September 5, 2024