Logo
अंबाला में रेलवे मंडल ने कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द कर दिया है। जबकि हरियाणा में ज्यादा धुंध नहीं है। लेकिन अन्य राज्यों में धुंध के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया।

Train Cancelled: सर्दियों के मौसम में कोहरे का असर रेल यातायात पर दिखाई देने लगा है। हरियाणा के अंबाला रेलवे मंडल ने एक अधिकारी ने बताया कि धुंध के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि अंबाला में अभी धुंध की स्थिति ज्यादा नहीं है लेकिन पंजाब और गंगा-यमुना बेल्ट में यूपी और बिहार में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसका असर साफ तौर पर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ रहा है।

कोहरे का रेल यातायात पर प्रभाव

कोहरे का मौसम रेल यातायात के लिए एक बड़ी चुनौती होता है। इस समय कम विजिबिलिटी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है और उनके रूट डायवर्ट करने पड़ते हैं। दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और अंबाला क्षेत्र में अभी तक ज्यादा धुंध नहीं पड़ी, लेकिन पंजाब, बिहार, यूपी और बंगाल में घना कोहरा पड़ रहा है। जिसके कारण रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन के परिचालन की जानकारी जरूर लें। किसी भी ट्रेन के रद्द होने और नए नंबरों के साथ ट्रेनों को चलाए जाने की सारी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या उससे जुड़े हेल्पलाइन नंबर से ली जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 3 महीने के लिए कैंसिल हुई महिला स्पेशल ट्रेन को लेकर आया बड़ा फैसला, सफर करना हुआ और आसान

पुराने नंबरों के साथ चलेंगी ट्रेनें

अंबाला रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि कोविड के समय में जब ट्रेनों को बहाल किया गया था, तो उन्हें 0 नंबर के साथ चलाया गया था और उन ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया था। लेकिन अब रेलवे ने फैसला किया है कि इन ट्रेनों को 1 जनवरी से उनके पुराने नंबरों के साथ चलाया जाएगा। इससे यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि ट्रेन के नंबर को लेकर कंफ्यूजन कम होगा।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: वारणसी रेल मंडल की 28 ट्रेनें निरस्त, दिल्ली-प्रयागराज रूट की कुछ गाड़ियों का रूट बदला

5379487