अंबाला: जहरीली शराब कांड में पुलिस ने जांच के आधार पर मामले में संलिप्त 16 आरोपियों के खिलाफ खाद्य या पेय पदार्थ में मिलावट, गैर इरादतन हत्या का प्रयास, जहर देने का उद्देश्य, (Fraud) धोखाधड़ी, जालसाजी, पंजाब एक्साइज एक्ट सहित कुल 13 धाराओं के तहत अदालत में चार्जशीट पेश की। इस मामले में अब 9 जनवरी से गवाहियां शुरू होंगी। प्रदेश में चर्चिच रहे इस कांड में अंबाला व यमुनानगर के 21 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जहरीली शराब बनाने का कारोबार यहां के धनौरा गांव में बने खंडहर में बनाई अवैध शराब फैक्टरी के जरिए चल रहा था।

अवैध शराब फैक्टरी का किया था भंडाफोड़

8 नवंबर 2023 को पुलिस ने धनौरा के एक खेत में अवैध शराब फैक्टरी का भंड़ाफोड किया था। यहां से पुलिस ने नकली शराब बनाने का सामान, खाली बोतलें, लेबल, शराब की बोतलें व अन्य सामान बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने फैक्टरी (Factory) के मालिक उत्तम सिंह को पकड़ कर पूछताछ की तो कई आरोपियों के नाम सामने आए। पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि अंकित उर्फ मोगली ही इस मामले का मुख्य आरोपी है। उसने मार्च 2023 में ही अवैध फैक्टरी रखने के लिए सामान जुटाना शुरू कर दिया था। करनाल के कलंदरी गेट के रहने वाले रमनदीप उर्फ दीपू ने मार्च में ही इथेनॉल के 10 ड्रम की आपूर्ति उपलब्ध करवाई थी।

मोगली की मोनू राणा से हुई मुलाकात

अंकित उर्फ मोगली कुरुक्षेत्र जेल में मोनू राणा के संपर्क में आया। मोनू ने न केवल जगह उपलब्ध करवाने की बात कही, बल्कि यमुनानगर के आसपास ठेकों में भी हिस्सेदारी होने के बारे में बताया। अंकित ने जेल से छूटने के बाद 6 नवंबर को किराए पर ली कैमिकल फैक्टरी में अवैध शराब बनाने का काम शुरू कर दिया। पहली खेप के बाजार में जाते ही जहरीली शराब (Poisonous Alcohol) से मौतों की सूचना आने लगी। शराब बनाने के लिए सबसे जरूरी इथेनॉल होता है और वो अंकित के दोस्त करनाल के रमनदीप उर्फ दीपू ने उपलब्ध करवाया था। दिवाली से ठीक पहले 6 नवंबर को 200 पेटियों का जखीरा तैयार कर सप्लाई करना शुरू कर दिया था, जिसे पीने से अंबाला- यमुनानगर में एक के बाद एक 21 लोगों ने दम तोड़ दिया।

चार्जशीट में ये बनाए गए आरोपी

जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अंकित उर्फ मोगली, उत्तम, पुनीत, मोनू राणा , प्रिंस, सौरभ, शेखर, प्रवीन, अंशुल गर्ग, रमनदीप उर्फ दीपू, विक्रांत उर्फ विक्की, मोहित उर्फ काला, रविंद्र उर्फ बबलू, कपिल शर्मा गौरव, निशांत राणा व प्रदीप शामिल है। इस मामले में यमुनानगर में दर्ज अलग केस में कई शराब कारोबारी भी नामजद हैं। ज्यादातर आरोपी अभी सलाखों के पीछे बताए जा रहे हैं।