Ambala Road Accident: अंबाला में रविवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तीनों कार में सवार होकर अंबाला जा रहे थे। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान शाहबाद के रहने वाले जॉन (33) , राहुल वाल्मीकि (32 ) और अंबाला के रहने वाले अशोक कुमार के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि हादसे के दौरान तीनों युवक कार में सफर कर रहे थे। जॉन और राहुल वाल्मीकि दोनों शाहबाद से अपने दोस्त अशोक कुमार को अंबाला लेकर जा रहे थे।
जब वह अंबाला के नेशनल हाईवे-44 पर पहुंचे तो उस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर कैंटर से टकरा गई। कार रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीनों युवकों को कार से बाहर निकाला गया। लेकिन तीनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई।
Also Read: हरियाणा हिसार में भीषण सड़क हादसा, डस्टर कार और कैश वैन की टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, चार घायल
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। जिसके बाद मोहड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बारे में मृतकों के परिजन को भी बता दिया गया है।
Also Read: महेंद्रगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 व्यापारियों की मौत और 3 घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे नारनौल