अंबाला के लोगों के लिए खुशखबरी: केवल 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, जानिये क्या रहेगा समय

Anil Vij: अंबाला में आज यानी 3 फरवरी सोमवार को बस स्टैंड पर हमारी आस्था फाउंडेशन की तरफ से 5 रुपये में थाली की शुरुआत की गई है। इस मौके पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने रिबन काटकर यात्रियों के लिए सेवा की शुरुआत की है। इस दौरान अनिल विज ने कहा कि आस्था फाउंडेशन बहुत सामाजिक काम करती है। इस थाली की शुरुआत से यहां आने वाले यात्रियों को मात्र 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। यात्रियों के अलावा यह सेवा कर्मचारी, रैन बसेरा वालों के लिए भी शुरू की गई है।
अच्छा काम करने वाले के मैं साथ हूं- अनिल विज
अनिल विज ने बताया कि हमारी आस्था फाउंडेशन की तरफ 5 रुपये की भरपेट थाली देने का समय सुबह 11:30 से 2:00 बजे तक रखा गया है। विज ने कहा कि आज का समय ऐसा है कि 5 रुपये में पत्तल तक नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि ये फाउंडेशन अंबाला के अस्पताल में भी सेवा देती है। इस मौके पर विज ने कहा कि, हर अच्छा काम करने वाले के मैं साथ हूं।
इसके अलावा अनिल विज ने फाउंडेशन को 5 लाख देने की भी बात कही है। विज ने कहा कि,' हम चाहते हैं सामाजिक संस्थाएं आगे आएं। सारा काम सरकार नहीं कर सकती। लोगों को आगे आना पड़ता है।' सामाजिक संस्थाओं पर अनिल विज ने कहा कि अन्य शहरों में संस्थाएं काम करना चाहती हैं, तो उन्हें मौका दिया जाएगा।
इस दिन यात्रियों को थाली में मिलेगा मीठा
आस्था फाउंडेशन के मेंबर का कहना है कि अंबाला कैंट बस स्टैंड पर आस्था फाउंडेशन पिछले 4 सालों से सिटी सिविल अस्पताल में अपनी सेवा दे रही हैं। उन्होंने अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, 'उन्होंने हमें यहां पर फाउंडेशन की जगह दिलाई है।' मेंबर ने बताया कि यहां 5 रुपये में थाली दी जाएगी और हर मंगलवार को यहां यात्रियों को मीठा भी दिया जाएगा।
Also Read: अनिल विज का बिजली शिकायत केंद्र पर छापा, 24 घंटे में शिकायत दूर न होने पर लिया एक्शन
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS