अंबाला के लोगों के लिए खुशखबरी: केवल 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, जानिये क्या रहेगा समय

Anil Vij
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Anil Vij: अंबाला में केवल 5 रुपये में हमारी आस्था फाउंडेशन की तरफ से यात्रियों के लिए थाली की शुरुआत की गई है। इस मौके पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने रिबन काटकर सेवा शुरु की है।

Anil Vij: अंबाला में आज यानी 3 फरवरी सोमवार को बस स्टैंड पर हमारी आस्था फाउंडेशन की तरफ से 5 रुपये में थाली की शुरुआत की गई है। इस मौके पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने रिबन काटकर यात्रियों के लिए सेवा की शुरुआत की है। इस दौरान अनिल विज ने कहा कि आस्था फाउंडेशन बहुत सामाजिक काम करती है। इस थाली की शुरुआत से यहां आने वाले यात्रियों को मात्र 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। यात्रियों के अलावा यह सेवा कर्मचारी, रैन बसेरा वालों के लिए भी शुरू की गई है।

अच्छा काम करने वाले के मैं साथ हूं- अनिल विज

अनिल विज ने बताया कि हमारी आस्था फाउंडेशन की तरफ 5 रुपये की भरपेट थाली देने का समय सुबह 11:30 से 2:00 बजे तक रखा गया है। विज ने कहा कि आज का समय ऐसा है कि 5 रुपये में पत्तल तक नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि ये फाउंडेशन अंबाला के अस्पताल में भी सेवा देती है। इस मौके पर विज ने कहा कि, हर अच्छा काम करने वाले के मैं साथ हूं।

इसके अलावा अनिल विज ने फाउंडेशन को 5 लाख देने की भी बात कही है। विज ने कहा कि,' हम चाहते हैं सामाजिक संस्थाएं आगे आएं। सारा काम सरकार नहीं कर सकती। लोगों को आगे आना पड़ता है।' सामाजिक संस्थाओं पर अनिल विज ने कहा कि अन्य शहरों में संस्थाएं काम करना चाहती हैं, तो उन्हें मौका दिया जाएगा।

Also Read: दिल्ली चुनाव में नायब सैनी का हमला, 8 फरवरी को केजरीवाल की शक्ल नाराज फूफा जैसी होगी, वादा पूरा नहीं किया, अब नया बहाना

इस दिन यात्रियों को थाली में मिलेगा मीठा

आस्था फाउंडेशन के मेंबर का कहना है कि अंबाला कैंट बस स्टैंड पर आस्था फाउंडेशन पिछले 4 सालों से सिटी सिविल अस्पताल में अपनी सेवा दे रही हैं। उन्होंने अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, 'उन्होंने हमें यहां पर फाउंडेशन की जगह दिलाई है।' मेंबर ने बताया कि यहां 5 रुपये में थाली दी जाएगी और हर मंगलवार को यहां यात्रियों को मीठा भी दिया जाएगा।

Also Read: अनिल विज का बिजली शिकायत केंद्र पर छापा, 24 घंटे में शिकायत दूर न होने पर लिया एक्शन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story