Bhiwani Murder Case: भिवानी में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को ट्रैक्टर से रौंद दिया गया। घायल युवक को परिजन नागरिक अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक के साथ की मारपीट

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में मनोज कुमार ने बताया कि उसके भाई सुमित की गांव में फैक्ट्री है। उनका काफी समय से खेत की जमीन को लेकर उन्ही के गांव के रहने वाले सुनील और उसके परिवार से झगड़ा चल रहा था। मनोज का कहना है कि 2 जनवरी वीरवार की रात को उसका छोटा भाई बंटी खेत में गया हुआ था। उसने देखा कि सुनील कुछ लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर से उनकी फसल को रौंदकर खराब कर रहा है। बाद बंटी ने जब उन्हें मना किया तो उन सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

Also Read: बर्थडे पार्टी में मर्डर, 6 साल की बेटी के सामने उसके पिता की चाकू मारकर हत्या, तीन घायल

पुलिस जांच में जुटी 

मनोज का कहना है कि आरोपियों ने उसके भाई की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की है। घटना के बारे में पता लगते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद बंटी को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, हत्या के बाद नहर में फेंका था शव, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट