BKU President Gurnam Singh Charuni: भारतीय किसान यूनियन (BKU)के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक लेटर भेजा है। लेटर में BKU की तरफ से प्रदेश में सरसों, तोरी (तुरई) की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर (MSP) करने की मांग की गई है। इसे लेकर चढूनी ने सीएम सैनी को मांग पत्र भेजा है।
मंडियों में कम दामों पर सरसों और तोरी की बिक्री
मांग पत्र में कहा गया है कि, प्रदेश में किसानों की सरसों, तोरी (तुरई) की फसलें अब पक कर तैयार हो गई है। प्रदेश की मंडियों में सरसों और तोरी की पहुंच शुरु हो गई है। पत्र में कहा गया है कि मंडियों में इनकी खरीद MSP से काफी कम दामों पर करीब 800 रुपए से 1200 रुपए प्रति क्विंटल कम पर बिक रही है। जबकि प्रदेश की सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके किसानों से वादा किया था कि उनकी सभी फसलें MSP पर खरीदी जाएगी।
Also Read: सीएम नायब सैनी से ज्यादा प्रभावी रहे मनोहर लाल खट्टर, जानिए दिल्ली चुनाव में कितना रहा स्ट्राइक रेट?
सरकार ने 30 मार्च की तिथि तय की
पत्र में यह भी कहा गया है कि सरकारी नीति के अनुसार सरसों, तोरिया की सरकारी खरीद 30 मार्च से शुरू हो जाएगी। लेकिन तब तक कम कीमत में किसानों की सारी फसल बिक जाएगी। बिचौलिये फसल खरीद चुके होंगे। जिसके बाद बिचौलिये MSP पर किसानों से कम रेट पर खरीदी हुई फसल को सरकारी खरीद में बेचेंगे। जिसकी वजह से बिचौलियों को फायदा होगा।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए किसानों ने देश की मंडियों में फसल की सरकारी खरीद की मांग उठाई है। ताकि किसानों को भी सरकार के वादे के अनुसार MSP का फायदा मिल सके। किसानों ने पत्र के माध्यम से कहा कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वह मजबूरन अपनी फसल MSP पर बेचने के लिए ठोस कदम उठाने पड़ेंगे।