सर्वजातीय अठगामा खाप का फैसला : आठ गांवों में बंद करवाएंगे शराब के ठेके, डीजे बजाने पर भी लगाएंगे प्रतिबंध

चरखी दादरी में शनिवार को सर्वजातीय अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक खाप प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक गांव पातुवास तथा महराणा में पंचायत के साथ हुई।;

Update:2025-03-01 21:33 IST
चरखी दादरी में शनिवार को सर्वजातीय अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित नेता व ग्रामीण।Executive meeting of all caste Athgama Khap Ghasaula
  • whatsapp icon

सर्वजातीय अठगामा खाप का फैसला : चरखी दादरी में शनिवार को सर्वजातीय अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक खाप प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक गांव पातुवास में सुबह 11 बजे तथा महराणा में साढ़े 12 बजे दोनों गांवों की पंचायत व आमजन के साथ मिलकर हुई। इसमें समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों के खिलाफ विचार-विमर्श किया। बैठक में दोनों गांवों से सुझाव आए कि सबसे पहले डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। युवाओं में फैली नशे की आदत को खत्म करने के लिए शराब के ठेकों को आठों गांवों में बंद करने के लिए पंचायतों द्वारा प्रशासन को प्रस्ताव भेजे जाए।

लिव इन रिलेशनशिप के खिलाफ करेंगे जागरूक

गांवों में अवैध शराब या नशे की चीज बिकती है तो प्रशासन को सूचित किया जाए। गांवों में युवाओं की कमेटी बनाई जाए जो खाप का इन कार्यों में सहयोग करेगी। लिव-इन-रिलेशनशिप या गुहांड़ व एक गोत्र में शादी न की जाए। रिश्तों में माता-पिता की सहमति ली जाए। खाप के संगठन को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाए। गांव की अन्य सामूहिक समस्याओं में खाप पंचायतों व गांवों के साथ सहयोग करने का प्रयास करेगी।

इन्होंने बैठक में लिया भाग

इन बैठकों में प्रधान रणबीर सिंह, सचिव करतार सिंह, कोषाध्यक्ष राजबीर सिंह, संरक्षक धर्मपाल, प्रेस प्रवक्ता राजीव यादव ने अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त सरपंच गुणपाल, दलजीत, कृष्ण कुमार, अजीत सिंह, संजय, ब्रह्मप्रकाश, बलवान, रिंकू, अभिषेक, दीपक, अतरसिंह, जोगेन्द्र, पूर्व सरपंच जले सिंह, जोरा सिंह, इन्द्र सिंह, माडू राम, जागेराम, पातुवास गांव से भाग लिया। वहीं राजेश, विनोद, जगदीश गोठड़ा आदि मौजूद रहे। 

Similar News