Bhiwani Fire Case: भिवानी में 13 दिसंबर यानी शुक्रवार की देर रात को चिनार मिल में भयंकर आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। पूरी मिल आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई। आग इतनी भयावह थी कि देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब तक आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची

जानकारी के मुताबिक, भिवानी का चिनार मिल काफी पुराना कपड़ा मिल है। अचानक बीती रात इस मिल में आग लग गई। जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह से मिल में रखा करोड़ों का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। मौके पर मौजूद लोगों मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि हादसे की पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Also Read: पानीपत की धागा फैक्ट्री में आग, दो मजदूरों की जलकर मौत और तीन घायल, मालिक ने बताई हादसे की ये वजह

सामाजिक कार्यकर्ता ने क्या कहा ?

ऐसा कहा जा रहा है कि रोहतक और चरखी दादरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया था। आग पर काबू पाने के लिए एक दीवार को भी तोड़ा गया। लेकिन तब तक करोड़ों का सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। भिवानी के सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड ओमप्रकाश का कहना है फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, तब केवल एक दो गाड़ियां ही आई थी। जिसकी वजह से समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। 

Also Read: हरियाणा के रोहतक में तीन कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे पांच छात्र