दादरी में जनप्रतिनिधियों का अनोखा विरोध : चरखी दादरी में शुक्रवार को जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने अधिकारियों के रिक्त पदों को लेकर अनोखे तरीके से विरोध जताया। उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की कुर्सी पर फूलों की माला चढ़ाई और कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए गुलाब के फूल भेंट किए। जिला पार्षदों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। शुक्रवार को वार्ड 13 के पार्षद रविन्द्र सांगवान की अध्यक्षता में जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच जिला परिषद चेयरमैन के कार्यालय में एकत्रित हुए।
दो माह पहले हुआ था तबादला, बाद में कोई नहीं आया
जनप्रतिनिधियों ने एडीसी और जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी के रिक्त पदों को लेकर विरोध जताया। प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्य अधिकारियों के पद रिक्त होने के कारण विकास कार्य रुके हुए हैं। पिछले दो महीनों से दोनों अधिकारियों के पद रिक्त हैं। इसके बाद उन्होंने जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी की कुर्सी पर फूलों की माला चढ़ाकर विरोध जताया। जिला पार्षद रविन्द्र सांगवान ने कहा कि दो महीने पहले अधिकारियों का तबादला हुआ था। लेकिन सरकार ने इन अधिकारियों की ट्रांसफर के बाद किसी अधिकारी को नियुक्त नहीं किया है। जिसके कारण जिला के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
अधूरे काम की हो रही 95 प्रतिशत पेमेंट
रविंद्र सांगवान ने आरोप लगाया कि कर्मचारी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। अधूरे कार्य की भी 95 प्रतिशत पेमेंट का भुगतान किया जा रहा है। उसके बाद ठेकदार काम करना जरूरी नहीं समझता। रविन्द्र ने कहा कि आज शांति से सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है, अगर जल्द अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की गई तो आंदोलन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अब अमित सैनी रोहतकिया का गाना यूट्यूब से हटा : मासूम शर्मा के बाद सैनी का आया नंबर, सीएम नायब सिंह के हैं बेहद करीबी