गन कल्चर के गानों के विरोध में उतरी खाप : दादरी में खाप चौधरी बोले- हरियाणा में बढ़ रहा गंद कल्चर, सरकार लगाम लगाए

Officers of Sarvajaati Phogat Khap holding a meeting in Dadri against gun culture and obscene songs.
X
दादरी में गन कल्चर और अश्लील गानों के विरोध में सर्वजातीय फौगाट खाप के पदाधिकारी बैठक करते हुए।
हरियाणा के चरखी दादरी में सर्वजातीय फौगाट खाप ने बदमाशी वाले और अश्लील गानों के खिलाफ बैठक की। बैठक प्रधान सुरेश फौगाट की अध्यक्षता में हुई।

गन कल्चर और अश्लील गानों के विरोध में उतरी खाप : हरियाणा के चरखी दादरी में सर्वजातीय फौगाट खाप ने बदमाशी वाले और अश्लील गानों के खिलाफ बैठक की। बैठक प्रधान सुरेश फौगाट की अध्यक्षता में हुई। इसमें फैसला लिया गया कि हरियाणा में गन कल्चर और अश्लीलता फैलाने वाले गानों पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। इसमें सभी कलाकारों के गानों पर रोक लगे। सरकार का गानों को बैन करने का फैसला सही है, बस इसे पूरी तरह लागू करवाना है।

लिव इन रिलेशनशिप के खिलाफ भी चर्चा की

गानों के अलावा खाप ने बैठक में लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप सहित कई अन्य मुद्दों पर भी मंथन किया। लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप के संबंध में भी पदाधिकारियों ने लंबी चर्चा की। लिव इन रिलेशनशिप पर कहा कि इससे सामाजिक ताना-बाना टूट रहा है। खाप ने मांग की कि सरकार को इस पर कड़े फैसले लेने चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो खाप पंचायतें इकट्ठी होकर फैसला लेंगी।

यह भी पढ़ें : बदमाशी वाले गानों के खिलाफ खाप पंचायतें : एसपी से चौधरी बोले-डीजे वालों से भी शपथ पत्र लें कि बदमाशी वाले गाने नहीं बजाएंगे

गन कल्चर नहीं, ये गंद कल्चर है

खाप प्रधान सुरेश फौगाट ने कहा कि खाप का मकसद समाज में भाईचारा बनाने के साथ-साथ स्वस्थ व स्वच्छ समाज का निर्माण करना भी है। समाज में जिस तरह गन कल्चर और अश्लील हरियाणवी गानों का प्रचलन बढ़ा है, इससे युवा भटक रहे हैं। ऐसे गाने बनाने वालों के खिलाफ जुर्माना व सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। खाप प्रधान ने कहा कि ये गन कल्चर नहीं, गंद कल्चर है। उन्होंने कहा कि कलाकारों को आपस में कीचड़ उछालने की बजाय कोर्ट में जाना चाहिए।

मासूम शर्मा के गाने बैन होने पर मामला गरमाया

हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए पिछले दिनों 10 गानों को यूट्यूब से बैन करवाया था। इसमें से 6 गाने मशहूर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के थे। इसके बाद पुलिस पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए यह मामला गरमा गया। मासूम शर्मा का आरोप है कि उसे ही टारगेट करते हुए गाने बैन किए गए हैं। वहीं, पुलिस का दावा है कि करीब 100 गानों की लिस्ट तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा में हंगामा: आदित्य चौटाला और महिपाल ढांडा भिड़े, भूपेंद्र हुड्डा भी कूदे तो CM सैनी ने ली क्लास

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story