भिवानी में ट्रेन हादसा: ट्रैक्टर ट्राली से टकराई पैसेंजर गाड़ी, बाल-बाल बची लोगों की जान

Passenger Train Accident
X
भिवानी में ट्रेन हादसा
Passenger Train Accident: हरियाणा के कुशलपुरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली की ट्रेन से जोरदार टक्कर हो गई।

Passenger Train Accident: भिवानी के कुशलपुरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली के आने से उसकी टक्कर हिसार से जयपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से हो गई। ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के चिथड़े उड़ गए और इस हादसे के बाद ट्रेन लगभग एक घंटे तक यहीं पर फंसी रही। लोगों का कहना है कि एक बड़ा हादसा टल गया और गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

प्लेटफार्म पर चल रहा था काम

जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिस समय यह हादसा हुआ कुशलपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर काम चल रहा था। इसी कार्य के चलते ट्रैक्टर ट्राली में ड्राइवर ईंट भर कर ला रहा था। किसी कारण से ट्रैक्टर-ट्राली लाइनों के बीचो बीच खड़ी हो गई। इसी दौरान अचानक हिसार की तरफ से एक ट्रेन वहां पहुंच गई। ट्रेन की टक्कर लाइनों के बीचो बीच खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से हो गई। इसके बाद ट्रेन भी मौके पर ही रोक दिया गया।

मौके पर पहुंची जेसीबी की टीम

वहीं, इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। साथ ही वहां पर जेसीबी मशीन को बुलाया गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को ट्रैक से हटाया गया। जेसीबी की टीम को इस काम को पूरा करने में लगभग 50 से 60 मिनट का समय लगा गया। इसके बाद ट्रेन को एक बार फिर से यहां से संचालित किया गया। फिलहाल यह मामला पुलिस को सौंप दिया गया है और पुलिस इस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

Also Read: बहादुरगढ़ का खून से लाल हुआ रेलवे ट्रैक, इस साल हुए 62 हादसे, 49 लोगों का एक्सीडेंट, 9 ने किया सुसाइड

कैथल में कार में लगी आग

कैथल के गुहला-चीका क्षेत्र के दुसेरपुर गांव के पास कार का बैलेंस बिगड़ने से वह पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई। राहगीरों ने गाड़ी में फंसे तीन व्यक्तियों को निकाल लिया, लेकिन आग अधिक होने के कारण एक व्यक्ति जिंदा जल गया। मृतक की पहचान गांव पीडल का रहने वाला 30 वर्षीय राजेश के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई कुलदीप की शिकायत पर इत्तेफाकिया केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story