भिवानी में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धरना: नाबालिग भतीजी से रेप का आरोप, परिजन बोले- केस दर्ज लेकिन कार्रवाई नहीं

Bhiwani Rape Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Bhiwani Rape Case: भिवानी में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। परिजन ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

Bhiwani Rape Case: भिवानी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ पीड़ित पक्ष की ओर से धरना दिया गया है। सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी भतीजी के साथ रेप किया है। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया है। पीड़ित पक्ष ने जन न्याय मोर्चा के बैनर तले लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वह धरना प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया था कि 30 अगस्त 2024 को उनकी बेटी के स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग थी। आरोपी सब इंस्पेक्टर उनकी बेटी को स्कूल से लेने गया था। आरोपी रिश्ते में बच्ची का ताऊ है। परिजन ने बताया कि स्कूल से लाने के बहाने आरोपी उनकी बेटी को कार में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गया था। इसके बाद आरोपी ने उनकी बेटी के साथ रेप किया था। वारदात के बाद आरोपी ने किसी को भी बताने के लिए जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने 7 सितंबर को फिर से स्कूल से बच्ची को ले जाने की कोशिश की थी। लेकिन छात्रा आरोपी का विरोध करने के बाद वहां से चली गई।

Also Read: हिसार में दलित छात्रा से दुष्कर्म मामला, आरोपी टीचर को 10 साल कैद और 36,000 जुर्माने की सजा, 2020 में दर्ज हुआ था केस

केस दर्ज करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं

पीड़िता के परिजनों ने का कहना है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर के पद पर काम करता है। पुलिस में होने की वजह से इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। परिजन ने इस मामले में कल यानी 6 मार्च गुरुवार को शहर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Also Read: दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद, नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी को बनाया था हवस का शिकार, 62 हजार लगाया जुर्माना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story