भिवानी में भयानक आग : दुकान के ऊपर सो रहे पिता-पुत्र जिंदा जले, युवक की हालत गंभीर

भिवानी में देर रात पौने एक बजे पुरानी अनाजमंडी स्थित एक दुकान में आग लग गई। ऊपर कमरे में सो रहे बाप-बेटा झुलस गए। बाप की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर है।;

Update:2025-02-24 16:03 IST
भिवानी की पुरानी अनाजमंडी में एक दुकान के ऊपर लगी आग।A fire broke out above a shop in the old grain market of Bhiwani.
  • whatsapp icon

Terrible fire in Bhiwani : भिवानी में देर रात करीब पौने एक बजे पुरानी अनाजमंडी स्थित एक किरयाना की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान के ऊपर बने रिहायशी कमरे में सो रहे बाप-बेटा बुरी तरह से झुलस गए। बाप की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुत्र को गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया है।

दुकान में लगी आग ऊपर कमरे तक फैली

जानकारी के अनुसार रात को करीब पौने एक बजे हीरा लाल (75) व उनके बेटे जितेंद्र ऊपर बने कमरे में सो रहे थे।अचानक नीचे दुकान में आग लग गई। आग की लपटों ने तेजी से फैलते हुए ऊपर बने कमरे को भी अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। चारों ओर धुआं ही धुआं था। आग की वजह से हीरा लाल बुरी तरह झुलस चुके थे। पुत्र जितेंद्र झुलसी हालत में था। जितेंद्र को तत्काल सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जितेंद्र की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने  PGI Rohtak रेफर कर दिया।

5 फरवरी को हुई थी एक पुत्रवधू की मौत

हीरालाल के बेटे देशराज बंसल ने बताया है कि वह 4 भाई और 3 बहनें हैं। बीती 5 फरवरी को छोटे भाई रघुनंदन की पत्नी का बीमारी की वजह से निधन हो गया था। इस वजह से वह सूरत से आए थे। पिता हीरालाल और छोटा भाई जितेंद्र दुकान के ऊपर ही सोते हैं। जितेंद्र की अभी शादी नहीं हुई है। बाकी लोग शहर में बने दूसरे घर में रहते हैं। 

एफएसएल टीम ने की मौके पर जांच

जैन चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि रात को आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को निकाला और अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगी मालूम पड़ती है। एफएसएल टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। 
 

Similar News